लौट जाओ तुम्हें कोई अपना प्यार करता होगादेख मेरी तरह आईने से इज़हार करता होगा इक साया सा आता है तेरा जो खफ़ा खफ़ा सा लगता हैजाने तू किस बात का मुझसे ख़ुमार करता होगा ये किस बात का असर मेरी धड़कन तेज़ हो जाती हैआजकल तेरे दिल का काम मेरा दिल लगातार करता होगाContinue reading “इन्तज़ार”
Tag Archives: emotional
उधार नहीं देता
यहां के अजीब लोग कोई एतबार नहीं देतामैं खुशियां बांट देता हूं उधार नहीं देता मेरी जिंदगी ख़त्म होते होते रह जाती हैमैं किसी को रुकने का इंतजार नहीं देता मेरे ख़्याल और ज़हन में कोई तो आएवही क्यूं आता है जो प्यार नहीं देता ख़्वाब मेरे सिमटे और सिमटते गए ख़त्म हो गएआख़िरी उम्मीदContinue reading “उधार नहीं देता”
कुछ अनकहा-2
अब थक गया हूं मैं और ख़ुद की वक़ालत नहीं कर सकतामेरे भरोसे मत रह दिल अब मैं तेरी हिफाज़त नहीं कर सकता हुए थे जो मेरे एहसास मैंने बड़े हिफाज़त से सज़ा रखे हैंमैं लिखकर दिखा सकता हूं मग़र बात नहीं कर सकता कहने को कुछ बाकी नहीं छोड़ा हमनें वैसेमैं हर किसी केContinue reading “कुछ अनकहा-2”
नज़र
मेरी आंखों को किसकी नज़र लग गईउसके दिल में भी कोई है हमें ख़बर लग गई इक ज़िंदगी और मिले ऐसी दुआ नहीं चाहिएकैसे उभरे इस ग़म से इसमें ज़िंदगी ज़हर लग गई नूर तक हमें देखने की ख्वाहिशें बहोत थीं मग़रआसमां में देखते रहे और सहर लग गई आख़िरी जवाब से हमनें दिल येContinue reading “नज़र”
कुछ नया
अग़र ज़िंदगी में कुछ नया न होतापुराना हमारा था वो गया न होता अब उसे अब की तरहा दूर करना हैअच्छा होता जो खुद को दरिया में डुबाया न होता इतना भी क्या इख्तियार करना किसी पेबच जाते हम अग़र दिल उसे दिखाया न होता हमनें तो हर लम्हा उसकी ख्वाहिशें पूरी कीहम मतलबी होतेContinue reading “कुछ नया”