तेरी मेरी एक बात होनी चाहिए…2
इश्क़ पर न सही, हालात पर होनी चाहिए
यूं मुसलसल तेरा नाम ज़ुबां पर आना, मग़र
तेरी लत मुझ पर हावी नहीं होनी चाहिए…2
दिल है तो अब पिघलना भी चाहिए, मग़र
आंखें सूखी हैं अभी इनमें अश्कों का बहाव होना चाहिए
तेरी मेरी एक बात होनी चाहिए…2
इश्क़ पर न सही, हालात पर होनी चाहिए
दिल है किसी का, यूं तोड़ना नहीं चाहिए
सच कहूं किसी से अब, हमें प्यार नहीं चाहिए…2
अफसाना इश्क़ का बहोत हो गया,
अब अलविदा प्यार से कहना चाहिए…
तेरी मेरी एक बात होनी चाहिए…2
इश्क़ पर न सही, हालात पर होनी चाहिए
हम वो नायाब चीज़ हैं तेरी रिवायतें बसती हैं जिसमें
तसव्वुर सब ओर बस तेरा होना चाहिए…2
वसल जलजला उठा दूं तेरी याद में
मग़र तेरी यादों में वो दम होना चाहिए…
तेरी मेरी एक बात होनी चाहिए…2
इश्क़ पर न सही, हालात पर होनी चाहिए
By:- Gaurav Singh
Blog:-https://gauravpoetryblog.wordpress.com