ऐ आसमां तू मुझे कह रहा है, तेरे हाथ नहीं आऊंगा
ज़िद्दी तो में भी इतना हूं, तुझे छू कर ही दिखाऊंगा
तू दूर बेशक होगा, मगर नज़रों से नहीं
तू खूबसूरत बेशक होगा, उसके जैसा नहीं।
ऐ आसमां तू मुझे कह रहा है, तेरे हाथ नहीं आऊंगा
ज़िद्दी तो में भी इतना हूं, तुझे छू कर ही दिखाऊंगा
तू दूर बेशक होगा, मगर नज़रों से नहीं
तू खूबसूरत बेशक होगा, उसके जैसा नहीं।